Site icon NewSuperBharat

प्रदेश के इन क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार,करवट बदलेगा मौसम,जानें मौसम का पूर्वानुमान

शिमला / 12 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

एक सप्ताह बाद हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम फिर बदल गया। प्रदेश की कुल्लू और लाहौल घाटी में सोमवार देर रात से सुबह नौ बजे तक मौसम खराब बना रहा। रोहतांग के साथ बारालाचा, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा सहित ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई है।

15 दिसंबर तक मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है, 16 दिसंबर को फिर से बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है। राज्य में न्यूनतम पारा स्तर गिरने से राजधानी शिमला सहित सभी जिलों में सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ गई है।

समदो में न्यूनतम तापमान माइनस 3.1, कल्पा में माइनस 2.4, सुंदरनगर में 0.1, नारकंडा में 0.5, मनाली में 1.2, सोलन-भुंतर में 1.6, मंडी में 1.7, कुफरी में 2.2, शिमला में 3.9, धर्मशाला में 4.2, कांगड़ा में 5.9, चंबा में 5.8, डलहौजी में 4.4, कांगड़ा में 5.9 और नाहन में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 

Exit mobile version