हिमाचल प्रदेश : बिलासपुर में सड़क हादसा, एक पर्यटक की मौत
बिलासपुर / 06 सितम्बर / न्यू सुपर भारत /
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर थापना के पास पहाड़ी से एक कार पर अचानक पत्थर गिर गए। इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। हादसा देर रात हुआ जब एक कार पंजाब की ओर जा रही थी और उसमें चार लोग सवार थे। वे मनाली से घूमकर अपने घर वापस लौट रहे थे।
हादसे की जानकारी
सूत्रों के अनुसार, जैसे ही कार किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पहाड़ी के पास पहुंची, अचानक एक बड़ा पत्थर उनकी कार पर गिर गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को एम्स बिलासपुर पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया और बाकी तीन घायलों का इलाज जारी है।
पुलिस की कार्रवाई
डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने जानकारी दी कि स्वारघाट थाना पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और इसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।