12,336 युवाओं ने पास की पुलिस भर्ती की परीक्षा
मशीनों से चेक की गई अभ्यार्थियों की अंसर शीटें
मेरिट के आधार पर भरे जाएंगे कांस्टेबल के 1334 पद
शिमला / 10 जुलाई / न्यू सुपर भारत
पुलिस मुख्यालय की ओर से पुलिस भर्ती की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। पुलिस भर्ती की परीक्षा में 12,336 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास कर ली है। पुलिस भर्ती की परीक्षा में पास हुए 12,336 अभ्यर्थियों में 9629 पुरूष और 2707 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से जरनल कैटेगिरी में 50 प्रति से अधिक अंक और रिजर्व कैटेगिरी में 40 प्रतिशत से अधिक अंकों वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है।
गौर हो कि हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती के 1334 पदों के लिए प्रदेशभर से एक लाख 87 हजार 476 युवाओं ने आवेदन किया था। 1334 पदों के लिए तीन जुलाई को 69 हजार 405 उम्मीदवारों ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में भाग लिया था। रविवार को जारी किए गए पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम में 12 हजार 336 अभ्यर्थी पास हुए हैं।
परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। अब पुलिस भर्ती का परीक्षा परिणाम के बाद अभ्यार्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी।
प्रदेश में पुलिस कंस्टेबल एवं आरक्षी चालक के 1334 पद भरे जाने हैं जिनमें बिलासपुर जिला में 74, चंबा में 102 हमीरपुर में 89 , कांगड़ा 293 , किनौर में 16 , कुल्लू में 86, लाहुल-स्पीति में पांच, मंडी में 194, शिमला में 158, सिरमौर में 103, सोलन में 112 और ऊना जिला में 102 पद भरे जाएंगे। उधर, डीजीपी संजय कुंडू का कहना है कि पुलिस भर्ती की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम के बाद मैरिट के आधार पर अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम citizenportal.hppolice.gov.in के अनुसार है।