काँगड़ा / 21 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं, लेकिन कुछ ऐसे धार्मिक स्थल हैं जहां जाने से भक्तों को बड़ी आनंद मिलता है एक इसी प्रकार की अद्भुत कहानी है यहां के ज्वाला देवी मंदिर की, जहां सदियों से बिना तेल की बाती के ज्योति जलती है ।