प्रदेश में कब होगी बारिश,अगले 72 घंटे तक पहाड़ों पर बढ़ेगा तापमान
शिमला / 24 जून / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून 3 दिन की देरी से 27 जून तक आ सकता है. आमतौर पर मानसून 22 से 25 जून के बीच आता है। लेकिन इस बार प्री-मानसून की बारिश भी नहीं हुई. इसका आंशिक असर पूर्वी क्षेत्र में ही देखने को मिला.
मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के अधिकांश ऊंचाई और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मैदानी इलाकों में आज धूप रहेगी। 25-26 जून को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम ठीक रहेगा। इससे तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी.
मानसून के प्रवेश से पहले अगले 72 घंटों में पहाड़ी इलाकों में तापमान में उछाल आएगा। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों के निचले इलाकों में बेहद गर्मी है। पिछले तीन-चार दिनों से पहाड़ों पर बारिश के बावजूद ऊना में तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक है।