Site icon NewSuperBharat

कांग्रेस को झटका,कांग्रेस के 6 बागी विधायक BJP में शामिल

Himachal Politics: Six Congress Rebel Mlas

शिमला / 23 मार्च / न्यू सुपर भारत

Himachal Politics : हिमाचल कांग्रेस के छह बागी विधायक शनिवार को दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गए. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पार्टी मुख्यालय में उन्हें पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में इन बागी विधायकों ने क्रॉस वोट किया था। इसलिए कांग्रेस के उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव में हार गए।

इन विधायकों में सुजानपुर से राजेंद्र राणा, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो और गगरेट से चैतन्य शर्मा शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि छह विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी.

छह अयोग्य बागी विधायक राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो और चैतन्य शर्मा भाजपा में शामिल हो गए हैं। सभी बागी शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन भी इस दौरान मौजूद रहे।

Exit mobile version