शिमला / 7 फरवरी / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश में लगभग एक सप्ताह की बारिश और बर्फबारी के बाद बुधवार को मौसम में सुधार होना शुरू हो गया। धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। लेकिन सुबह-शाम शीतलहर जारी है। नौ स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने 13 फरवरी तक राज्य भर में मौसम ठीक रहने की संभावना है। हालांकि आज उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम साफ़ रहेगा। प्रदेश में धूप खिलने के आसार है।
शिमला में न्यूनतम तापमान 0.3, सुंदरनगर 1.1, भुंतर 0.4, कल्पा -5.8, धर्मशाला 3.2, ऊना 2.4, नाहन 3.7, पालमपुर 0.2, सोलन 0.2, मनाली -3.2, कांगड़ा 2.8, मंडी 2.1, बिलासपुर 5.1, चंबा 2.5, जुब्बड़हट्टी 2.0, कुफरी -1.8, कुकुमसेरी -12.1, नारकंडा -4.0, भरमौर -2.9, रिकांगपिओ -2.5, सेऊबाग -0.5, समदो -9.2 और सराहन में 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।