ऊना / 27 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश रेसलिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में लड़के और लड़कियों की एक दिवसीय ओपन रेसलिंग प्रतियोगिता करवाई गई ,जिसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें वशिष्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा आठवीं की मंशा शर्मा ने अंडर-15 वर्ग में भार 66 किलो में स्वर्ण पदक हासिल किया तथा आठवीं कक्षा के हरजिंदर सिंह अटवाल ने अंडर-15 वर्ग में भार 75 किलो में रजत पदक हासिल किया।
आगामी दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली रेसलिंग प्रतियोगिता में इन दोनों बच्चों का चयन हुआ है, यह स्कूल के लिए बड़े गौरव की बात है। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ठ जी ने इस उपलब्धि के लिए विजेता रहे छात्रों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी।