Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त ने घंडावल में बांस की विभिन्न प्रजातियो के पौधे रोपित कर किया वेम्वू वाटिका का शुभारंभ

ऊना / 8 जनवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त राघव शर्मा ने सोमवार को ऊना जिला के घंडावल गांव में स्थापित की जा रही वेम्वू गांव परियोजना में बनने वाली वेम्वू ऑक्सीज़न पार्क में पौधा रोपण कर वेम्वू वाटिका का शुभारंभ किया। इस वाटिका में बांस की लगभग 30 प्रजातियों को रोपित किया गया और आगामी समय में यह वाटिका पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। 

इस अवसर पर जानकारी देते हुए राघव शर्मा ने बताया कि वेम्वू गांव परियोजना, केंद्र सरकार की राष्ट्रीय वेम्वू मिशन कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा घंडावल गांव में स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में बांस के विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाए जाएंगे जिनमें से मुख्यतः बांस के टूथ ब्रश, शेविंग रेज़र, ब्रश, पेन इत्यादि होंगे जिनको बनाने के लिए उपकरण उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना में वेम्वू इंडिया और स्वां वूमेन फेडरेशन की भागीदारी रहेगी। उन्होंने बताया कि फेडरेशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा उत्पाद तैयार किए जाएंगे तथा निर्मित किए गए उत्पाद वेम्वू इंडिया द्वारा क्रय किए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि वेम्वू से निर्मित उत्पादों के लिए विक्रय केंद्र और कैफे भी बनाने के लिए प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देशय प्लास्टिक उत्पादों की जगह बांस से निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देना है।

इस मौके पर उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान, उद्योग विभाग के प्रबंधक अखिल शर्मा, वेम्वू इंडिया के प्रबंध निदेशक योगेश शिंदे, स्वां वूमेन फेडरेशन के मुख्य सलाहकार राजेश शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version