January 11, 2025

चिंतपूर्णी मंदिर न्यास के विकास कार्य को प्राथमिकता दें सभी विभाग – उपायुक्त 

0

ऊना / 15 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

चिंतपूर्णी मंदिर न्यास के द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्यों को सभी संबंधित विभाग प्राथमिकता दें तथा निर्धारित समयावधि मे कार्यों को पूरा किया जाए ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को इन विकास योजनाओं का लाभ मिल सके। यह निर्देश उपायुक्त ऊना व चिंतपूर्णी मंदिर न्यास के अध्यक्ष राघव शर्मा ने मंदिर न्यास के द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए।

राघव शर्मा ने कहा कि मंदिर न्यास चिंतपूर्णी क्षेत्र में विकास के लिए एक सुनियोजित प्लान के तहत कार्य कर रहा है जिसके तहत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई वाहनों के माध्यम से आवाजाही के साथ-साथ बेहतरीन शौचालय परिसरों तथा आरामदायक भवनों का निर्माण किया जा रहा है इसके अतिरिक्त मंदिर क्षेत्र चिंतपूर्णी के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

बैठक में चिंतपूर्णी में निर्माणाधीन सीवरेज सिस्टम, पेयजल योजनाओं, ऑडियो विजुअल सिस्टम, माधो का टिल्ला व पुराना बस अड्डा परिसरों में निर्माणाधीन परियोजनाओं, किन्नू में प्रस्तावित माता का बाग के अलावा मंदिर क्षेत्र के सौंदरीकरण से संबंधित कार्य सहित मंदिर न्यास चिंतपूर्णी से जुड़ी अनेक निर्माणाधीन परियोजनाओं की कार्य बारे विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ऊना ने विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं से जुड़े लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग तथा विद्युत विभाग सहित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर न्यास से जुड़े विकास कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें तथा इन्हें इसी वित्त वर्ष के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करें।  

बैठक में विवेक महाजन एसडीएम अंब, अजय सिंह मंदिर अधिकारी चिंतपूर्णी मंदिर न्यास, इंजीनियर आरके जसवाल अधिशाषी अभियंता चिंतपूर्णी मंदिर न्यास के अलावा लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग तथा विद्युत विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *