ऊना / 17 जनवरी / न्यू सुपर भारत
जिला ऊना के हरोली विस क्षेत्र के दुलैहड़ पंचायत में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में राजस्व, हेल्थ, बिजली, जल शक्ति विभाग से संबंधित कुल 48 जन समस्याएँ प्राप्त हुई अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। शेष लंबित समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत प्राथमिकता के साथ समयबद्ध निपटाने के निर्देश दिये ।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम से आम जन की समस्याओं का घर द्वार पर समाधान संभव हुआ है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जा रही महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों को ग्रामीण स्तर तक पहुँचाना है ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सके।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली हल्के को पूरे हिंदुस्तान में विकास के मॉडल के रूप विकसित करना उनका मुख्य ध्येय है। उन्होंने कहा कि पूरे हरोली को अपराध मुक्त करने के लिए लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से कैमरे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरोली हल्के में नशा तस्करों के ख़िलाफ़ पूरी सख़्ती के साथ नकेल कसी जा रही हैं। इसके अलावा उन्होंने गाँवों के प्रधान, उप प्रधान, महिला मंडलों सहित स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि नशे के सौदागरों के ख़िलाफ़ सख़्त करवाई करने के लिए ज़िला प्रशासन और पुलिस का सहयोग करने में अपना दायित्व निभाये ताकि हल्के में नशे जैसी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि ज़िला में होने वाले अवैध खनन पर भी नकेल कसी जा रही है और अवैध खनन करने वालों के ख़िलाफ़ करवाई अमल में लाई जा रही जिसके परिणामस्वरूप पिछले एक साल से सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
उप मुख्यमन्त्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी और खेतों में सिंचाई को लेकर उत्पन्न होने वाली समस्याओं का प्राथमिकता के तौर पर समाधान करना उनका मुख्य लक्ष्य है ताकि लोगो को पीने के लिए स्वच्छ जल और खेतों को पर्याप्त पानी पहुँच सके। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या से निपटने के लिए अमराली में प्रदेश का सबसे ओवरहैड टैंक बनाया जा रहा हैं। पोलियाँ में 50 लीटर और 25 लीटर के दो पीने के पानी के टैंक बनाये जा रहे हैं जिससे हरोली हल्के की जनता को पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के माध्यम से जागरूकता शिविर भी लगाए गये जिसमें राजस्व विभाग द्वारा लगभग 31 प्रमाण पत्र, 23 इंतक़ाल व 10 आधार कार्ड बनाये गए। आयुष विभाग द्वारा लगाये गये चिकित्सा शिविर में 213 लोगों का स्वास्थ्य जाँचा। स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से लगाए गए चिकित्सीय शिविर में 331 लोगों का स्वास्थ्य जाँचा गया जिसमें आँख के 56, ऑर्थो के 69, गायनी के 38, सर्जरी से संबंधित 7, चाइल्ड ओपीडी के 19 व मेडिसिन के 142 लोग शामिल है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गए चिकित्सीय शिविर में ब्लड शुगर के 103, हाई बीपी/शुगर के 23 लैब टेस्ट व दो छाती के एक्सरे किए गए।
सरकार गाँव के द्वार कार्यक्रम में सूचना एवम जन संपर्क विभाग के सूचीबद्ध कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदेश सरकार के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बारे जागरूक भी किया गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री, ज़िला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी रणजीत राणा, प्रदेश कांग्रेस सचिव अशोक ठाकुर, ओबीसी सेल के अध्यक्ष विनोद विटू, सचिव सतीश विटू, युवा अध्यक्ष हरोली प्रशांत राय, ज़िला परिषद सदस्य नरेश कुमारी, प्रधान नंद किशोर, उप प्रधान पवन कुमार, नग़नोली प्रधान मेहताब ठाकुर, डीसी राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन ठाकुर सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपास्थित रहे।