कलाकारों ने लोगों से राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का किया आग्रह
सोलन / 05 फरवरी / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से आज हिम सांस्कृतिक दल सोलन के कलाकारों द्वारा दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बढलग तथा ग्राम पंचायत बरोटीवाला में नुक्कड़ नाटक ‘बूढ़े दी सीख’ के माध्यम से लोगों को मुख्यमंत्री सबल योजना, मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।इसी प्रकार सप्तक कला रंग मंच कण्डाघाट द्वारा आज कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अन्हेच तथा ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में लोगों को मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के बारे अवगत करवाया गया।
उन्होंने लोगों को बताया कि सरकार ने योजना के तहत 4000 अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में अपनाया गया है, जिसके तहत उन्हें लगभग 17.18 करोड़ रुपए के लाभ हस्तांतारित किए जा चुके हैं। सुखाश्रय योजना के तहत सोलन ज़िला में भी 205 ऐसे बच्चों का चयन मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत किया गया है।
कलाकारों ने लोगों से अपने आस-पास ऐसे बेसहारा बच्चों को सुखाश्रय योजना के बारे में अवगत करवाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बदलग के सतीश चन्द्र, ग्राम पंचायत बरोटीवाला के प्रधान हंर राज चौहान, ग्राम पचंायत सुल्तानपुर के प्रधान संजय कुमार, ग्राम पंचायत अन्हेच के उप प्रधान अजय कुमार, ग्राम पचंायत बदलग के उप प्रधान महेन्दर सिंह, ग्राम पंचायत बरोटीवाला के उप प्रधान हितेन्द्र कुमार, वार्ड सदस्य बदलग सोनिया देवी, भूपेन्द्र, रचना देवी, चेत राम, बवीता देवी, रक्षा देवी, वार्ड सदस्य बरोटीवाला कौशल्या देवी, सपना देवी, कंचन, हेम लता, अमृत पाल, अमरजीत कौर, दीपक सहित ग्रामीण उपस्थित थे।