December 22, 2024

राष्ट्र विकास की भागीदारी में मत का प्रयोग करना आवश्यक – मनमोहन शर्मा

0

????????????????????????????????????

सोलन / 25 जनवरी / न्यू सुपर भारत

ज़िला स्तरीय 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज यहां आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने की।जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलाई।उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में मतदान की अहम भूमिका होती है तथा प्रत्येक मतदाता को राष्ट्र विकास की भागीदारी के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने मतदान के अधिकार के प्रति अधिक से अधिक जागरूक रहते हुए आम जनता को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ज़िला में युवा एवं भावी मतदाताओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे मत पत्र बनाने एवं मतदान करने के लिए सभी को प्रेरित करें।मनमोहन शर्मा ने कहा कि युवा राष्ट्र के विकास की सीढ़ी हैं तथा युवाओं को लोकतंत्र में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। युवा मतदाता सही उम्मीदवारों के चयन के माध्यम से मज़बूत, स्वस्थ, ईमानदार तथा पारदर्शी राष्ट्र की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आज का दिन विशेष रूप से वर्ष 2006 में पैदा हुए युवाओं के लिए खास है। यह युवा आज मतदाता बन गए हैं।मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर सभी को पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई देते हुए आशा जताई कि हिमाचल आने वाले समय में विकास के सभी क्षेत्रों में देश को राह दिखाएगा।सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम ज़िला सोलन के आइकॉन संजय रावत ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में युवाओं से अपनी सोच को सकारात्मक दिशा में लगाने के लिए प्रेरित किया तथा अपने मत का प्रयोग करने पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक लघु फिल्म दिखाई गई तथा भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का संदेश भी दिखाया व  सुनाया गया। इसके अतिरिक्त बूथ लेवल पर्यवेक्षकों तथा अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया में सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर 12 नए पंजीकृत मतदाताओं को रंगीन फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र प्रदान किए।उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनियाल, तहसीलदार निर्वाचन राजेश शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा युवा वर्ग इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *