Site icon NewSuperBharat

सभी विकास कार्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित बनायें अधिकारी -विनय कुमार

 नाहन / 3 जनवरी / न्यू सुपर भारत

उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा विनय कुमार ने जिला के सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक कार्यों को निर्धारित लक्ष्य एवं समयावाधि के अनुरूप पूरा करना सुनिश्चित बनायंे।उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा विनय कुमार आज बुधवार को नाहन स्थित सर्किट हाऊस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
विनय कुमार ने कहा कि रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में चल रही विभिन्न सड़क, पेयजल, बिजली व अन्य विकास परियोजनाओं को मुस्तैदी के साथ निर्धारित समय पर पूरा किया जाये ताकि इन कार्यो का लाभ समय पर आम जन को मिल सके।

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा, पुलिस अधीक्षक रमण कुमार मीणा, एसडीएम रजनेश कुमार, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्त, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण आलोक कुमार, अधिशासी अभियंता जल शक्ति आशीष राणा, अधिशासी अभियंता बिजली विभाग राहुल राणा, विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा हिमाचल प्रदेश यूथा कांग्रेस सचिव ओपी ठाकुर, जिला परिषद सदस्य जय गोपाल, कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Exit mobile version