शिमला / 30 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने आज यहाँ उपायुक्त कार्यालय में वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।बैठक में जिला से सम्बंधित मामलों की समीक्षा की गई जिसमें लूहरी परियोजना स्टेज-1, जल शक्ति विभाग तथा वन विभाग के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही विकासात्मक परियोजनाएं शामिल है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए की वह परियोजनाओं से जुड़ी हुई सभी कागजी प्रक्रियाओं व औपचारिकताओं को शीघ्र निपटाएं, जिससे समय पर योजनाएं पूरी हो सके और लोगों को इन परियोजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने वन संरक्षण अधिनियम के बैठक में डीएफओ चौपाल अंकित कुमार सिंह, डीएफओ शिमला ग्रामीण पवन कुमार चौहान, डीएफओ ठियोग मनीश, एसजेवीएनएल के वरिष्ठ प्रबंधक यादविन्द्र सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी कोटगढ़ अजय कुमार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।