November 24, 2024

शिमला विंटर कार्निवल का पांचवा दिन रहा जिला चम्बा और शिमला के कलाकारों के नाम

0

शिमला / 30 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

शिमला विंटर कार्निवल के छठे दिन जिला चम्बा और शिमला के सांस्कृतिक दलों ने लोगों का मनोरंजन किया। जिला चम्बा से नाग सांस्कृतिक दल सामरा ने गद्दी नृत्य और जिला शिमला से शिवरंजनी सांस्कृतिक दल बलग ने नाटी की शानदार प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त, शिमला का झूरी गायन, दयालु राम व जगदेई ने मुसादा गायन, किशोर कुमार व भूपेश शर्मा ने गजल, लोक गायिका रौशनी शर्मा व इशांत शर्मा ने गायन की प्रस्तुति दी जिसका लोगों ने खूब आनंद उठाया। एनजेडसीसी पटियाला के भांगड़ा दल पंजाब ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

हिम युवा रंग महोत्सव के तहत नाटक का मंचन

आज राजकीय महाविद्यालय सोलन के छात्रों ने नाटक जानेमन, राजकीय महाविद्यालय आनी के छात्रों ने नाटक नदी गायब है तथा राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के छात्रों ने सादत हसन मंटो के एक अफसाने पर आधारित नाटक तमाशा का मंचन किया। 

इसी प्रकार 31 दिसम्बर को राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला की छात्राएं प्रस्तुत करेगी नाटक मुकदर का सिकन्दर अलेक्जेंडर, राजकीय महाविद्यालय मण्डी के छात्र प्रस्तुत करेंगे नाटक चारुमित्रा, राजकीय कॉलेज करसोग के छात्र प्रस्तुत करेंगे नाटक फॉलन ऐंजलस् तथा राजकीय डिग्री कॉलेज सीमा रोहडू के छात्र प्रस्तुत करेंगे नाटक हेमलेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *