राजभवन में त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर का स्थापना दिवस मनाया गया
शिमला / 21 जनवरी / न्यू सुपर भारत
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज त्रिपुरा, मेघालय एवं मणिपुर राज्यों के स्थापना दिवस पर राजभवन में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी मौजूद रहीं।राज्यपाल ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य अपनी अनूठी संस्कृति, रीति-रिवाजों और भौगोलिक विशेषताओं के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने कहा कि त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर अपने मनोरम धार्मिक और पर्यटक स्थलों के लिए प्रसिद्ध हैं जो इन राज्यों को पूरे भारत और दुनिया भर के पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनाते हैं।इस अवसर पर राज्यपाल ने हिमाचल में रहने वाले इन राज्यों के लोगों को सम्मानित भी किया।इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।