Site icon NewSuperBharat

प्रदेश स्तरीय 54वे पूर्ण राज्यत्व दिवस की तैयारियों को लेकर धर्मपुर विधायक की अध्यक्षता में की गई बैठक

धर्मपुर / 15 जनवरी / न्यू सुपर भारत

54वे पूर्ण राज्यत्व दिवस की तैयारियों को लेकर आज धर्मपुर विधायक चंद्र शेखर की अध्यक्षता में  वृत कार्यालय जल शक्ति विभाग धर्मपुर के सम्मेलन भवन  में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी भी मुख्यत: उपस्थित थे। बैठक में धर्मपुर उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

विधायक ने बताया कि   इस बर्ष   पूर्ण राज्यत्व दिवस के समारोह का आयोजन  25 जनवरी को प्रदेश सरकार द्वारा धर्मपुर में मनाया जाना प्रस्तावित किया गया है जिसमें  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यातिथि  होंगे। 

विधायक धर्मपुर चंद्र शेखर ने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को समारोह की सभी तैयारियों को लेकर उचित निर्देश दिये  ताकि इस समारोह को भव्य रूप दिया जा सके।

बैठक से  पहले उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने डा o सर्वपल्ली राधाकृष्णन डिग्री कॉलेज धर्मपुर के खेल मैदान का भी निरीक्षण किया  जहां यह भव्य   समारोह   आयोजित किया जाएगा । उन्होंने  मुख़्यमंत्रीके धर्मपुर आगमन की तैयारियों को लेकर खोपुआं हेलीपैड का भी दौरा किया।

इस अवसर पर  उपमंडलाधिकारी धर्मपुर राजेंद्र  गौतम, लोक निर्माण अधीक्षक अभियंता विवेक शर्मा, डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम , अधिशाषी अभियन्ता  सुनील चंदेल , जल शक्ति विभाग के  सहायक अभियंता नंद लाल  सहित  विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे ।

Exit mobile version