Site icon NewSuperBharat

कवियों ने भी जमाया रंग, हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

   धर्मशाला / 14 सितंबर / न्यू सुपर भारत

भाषा-संस्कृति विभाग जिला कांगडा़ द्वारा हिन्दी  दिवस के उपलक्ष्य पर कवि सम्मेलन एवं राजभाषा हिन्दी पुरस्कार समारोह का आयोजन खंड विकास अधिकारी कार्यालय धर्मशाला के हॉल में किय गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ राम प्रसाद सहायंक आयुक्त(मण्डलायुक्त) द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 वासुदेव प्रशान्त ने की। इस कार्यक्रम में लगभग 21 विद्वानों द्वारा राजभाषा हिन्दी के महत्व व इसकी उपयोगिता विषय पर विचार रखे गए । हिन्दी भाषा को अधिकाधिक जनमानस की भाषा बनाए जाने तथा प्रचार-प्रसार हेतु कविताओं के माध्यम से बल दिया गया।

कार्यक्रम में हरि कृष्ण मुरारी, सतपाल घृतवंशी, युगल डोगरा, द्विजेन्द्र द्विज, प्रत्यूष गुलेरी अदिति गुलेरी, सुमन वाला, आनन्द स्वरूप धीमान,अंजना,तथा निवोदित कवियों में आशा,पलक , पल्लवी, आदि कवियों ने अपनी कविता प्रस्तुत की। इसके इलावा राजभाषा हिन्दी पुरस्कार-2023 में अधिकारी वर्ग में श्री मिनक राम, गृह रक्षक नवी0 वाहिनी कांगडा तथा कर्मचारी वर्ग में श्रीमती कामिनी डाटा ऑपरेटर खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति उपभोक्ता मामले व श्री विरेन्द्र कुमार अधीक्षक-।। उप-निदेशक सैनिक कल्याण कांगडा स्थित धर्मशाला को वर्ष भर हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने पुरस्कार प्रदान किये गए।

Exit mobile version