Site icon NewSuperBharat

आईटी पार्क, यूनिटी माॅल, स्वदेश दर्शन का खाका तैयार करने पर भी चर्चा

????????????????????????????????????

धर्मशाला / 12 जनवरी / न्यू सुपर भारत

पीएम गतिशक्ति योजना बुनियादी ढांचे को व्यवस्थित तरीके से विकसित करने में सहायक सिद्व होगी इस के लिए देश भर के सभी जिला अधिकारियों के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी ताकि इस डिजिटल योजना के माध्यम से सभी जिलों का मास्टर प्लान तैयार हो सके। यह जानकारी भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में विशेष सचिव सुमिधा डाबरा ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में जिला प्रशासन के साथ पीएम गतिशक्ति योजना की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि गतिशक्ति डिजिटल प्लेटफॉर्म का उद्देश्य रेलवे और रोडवेज सहित 16 मंत्रालयों को एक साथ लाकर बुनियादी ढांचा कनेक्टिविटी परियोजनाओं की योजना और निष्पादन को आसान बनाना है इसके साथ ही इस डिजिटल प्लेटफार्म पर विभिन्न सरकारी विभागों को एक केंद्रीकृत स्थान पर वास्तविक समय में विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति को ट्रैक करना भी आसान हो जाता है।  

उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों पर परियोजना की प्रगति को नियमित रूप से पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। इससे सभी जिलों के मास्टर प्लान को बेहतर तरीके से विकास की दृष्टि से धरातल पर उतारा जा सकता है।

यूनिटी माॅल, आईटी पार्क को गतिशक्ति से तैयार करने का प्रस्ताव:
कांगड़ा जिला के यूनिटी माॅल तथा आईटी पार्क को भी गतिशक्ति डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया है ताकि इन दोनों ही महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को व्यवस्थित तरीके से विकसित किया जा सके इस के लिए जिला प्रशासन को उचित माध्यम से प्रस्ताव शीघ्र भेजने के लिए भी कहा गया है ताकि उस पर समयबद्व उचित कदम उठाए जा सकें।

स्वदेश दर्शन-2 में पौंग डैम में पर्यटन विकास का खाका भी होगा तैयार:
  गतिशक्ति डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से स्वदेश दर्शन-दो के तहत पौंग डैम के पर्यटन का खाका तैयार करने पर भी विस्तार से चर्चा हुई है, अन्य राज्यों में भी गतिशक्ति डिजिटल प्रोजेक्ट के माध्यम से पर्यटन की जरूरतों के अनुसार बुनियादी ढांचे को विकसित करने में अहम कदम उठाए जा चुके हैं।

इससे पहले उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि गतिशक्ति डिजिटल प्लेटफार्म के तहत कांगड़ा जिला का मास्टर प्लान तैयार करने तथा इसके उपयोग के माध्यम से जिला के विकास कार्यों को तेजी लाने में कारगर कदम उठाए जाएंगे ताकि कांगड़ा जिला विकास की दिशा में आगे बढ़ सके। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version