November 15, 2024

शहादत दिवस पर हमीरपुर में कैप्टन मृदुल शर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

0

हमीरपुर / 01 जनवरी / न्यू सुपर भारत

सेना मैडल (शौर्य) से अलंकृत शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के शहीदी दिवस पर सोमवार को उन्हें हमीरपुर में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, उपायुक्त हेमराज बैरवा, एसपी डॉ. आकृति शर्मा, सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा, कैप्टन मृदुल शर्मा के भाई डॉ. मुकुल शर्मा, भूतपूर्व सैन्य अधिकारियों एवं सैनिकों, कांग्रेस के पदाधिकारियों, नगर परिषद के पार्षदों और शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों ने कैप्टन मृदुल शर्मा के स्मारक पर पुष्प अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

देश के लिए कैप्टन मृदुल शर्मा के सर्वोच्च बलिदान का स्मरण करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि समस्त देशवासी उनकी शहादत को सदैव याद रखेंगे और प्रत्येक हमीरपुरवासी के लिए यह गौरव की बात है कि कैप्टन मृदुल शर्मा इस वीरभूमि के सपूत थे। कैप्टन मृदुल शर्मा एक जनवरी 2004 को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बहादुरी के साथ लड़ते हुए शहीद हो गए थे।

इस अदम्य साहस के लिए उन्हें मरणोपरांत सेना मैडल (शौर्य) से अलंकृत किया गया था।
 मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने बताया कि हमीरपुर में निर्माणाधीन युद्ध स्मारक के कार्य को गति प्रदान की जाएगी और इसे भव्य रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सैनिक बहुल जिला हमीरपुर के लगभग 350 शहीद सैनिकों के नाम इस स्मारक में अंकित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *