Site icon NewSuperBharat

आयुष चिकित्सकों ने 403 लोगों का किया चैकअप

कंजयाण / 20 जनवरी / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को कंजयाण में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के दौरान आयुष विभाग ने निशुल्क बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर भी लगाया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. देशराज वर्मा के नेतृत्व में लगाए गए इस शिविर में डॉ. लोकेश कतना, डॉ. पंकज वर्मा, डॉ. विजेंद्र, डॉ. अशोक, डॉ. राघवा, डॉ. वंदना, डॉ. बविंद्र, डॉ. विजेंद्र,

डॉ. योगेश, लैब तकनीशियन रवि, विनोद एपीओ, संजीव एपीओ, अनिल एपीओ, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट रणजीत सिंह, तिलक राज, जोगिंद्र सिंह, सुनील और यशपाल ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।डॉ. देशराज वर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान 403 लोगों की जांच की गई तथा उन्हंे निशुल्क दवाइयां वितरित की र्गइं। 60 लोगों के शुगर टेस्ट भी किए गए।

Exit mobile version