चंबा / 4 जनवरी / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने चुराह उपमंडल के तहत कोहाल,चोली, दियौला, डुगली, जसौरगढ़ ग्राम पंचायतों का दौरा किया ।
उन्होंने चुराह उपमंडल के तहत आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त मकानों, रास्तों, गौशालाओं आदि की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया गया। विशेष पैकेज एवं आपदा राहत के तहत सरकार से प्राप्त धनराशि से प्रभावित परिवारों के लिए किए जा रहे कार्यों का उन्होंने निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का भी दौरा कर निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया । उपायुक्त ने बताया कि चुराह उपमंडल में प्रभावित परिवारों को अब तक 2 करोड़ 20 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी हैं।
उपायुक्त ने उप मंडल अधिकारी नागरिक चुराह जोगिंदर पटियाल को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा की विभिन्न विकासात्मक कार्यों की भी तेजी लाई जाए और कार्यों की गुणवत्ता का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे ।