Site icon NewSuperBharat

विधानसभा अध्यक्ष ने तुलड़-कुडेरा संपर्क मार्ग का किया भूमि पूजन

चंबा / 1 जनवरी / न्यू सुपर भारत

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज ग्राम पंचायत घटासनी में लगभग 1 करोड़ रूपयों की राशि से निर्मित होने वाले तुलड़-कुडेरा संपर्क मार्ग का भूमि पूजन किया।जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस मार्ग के निर्मित होने से तुलड़,कुडेरा,बासी, बनोइ गांव की 2000 से अधिक आबादी को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा ।उन्होंने इस संपर्क सड़क मार्ग को बनोइ गांव तक विस्तार दिया जाएगा।

कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मात्र एक वर्ष के कार्यकाल में ही 26 संपर्क सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जारी वित्त वर्ष के दौरान इन सड़क परियोजनाओं पर 134 करोड़ रूपयों की धन राशि व्यय की जा रही है ।

साथ में उन्होंने ये भी कहा कि जून 2027 तक भटियात विधानसभा क्षेत्र में सड़क सुविधा से वंचित सभी गांव को प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जाएगा।विभागीय विकास कार्यों का जिक्र करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ककीरा के लिए लगभग 24 करोड़ रूपयों की राशि से निर्मित होने वाली सीवरेज योजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को जल्द स्वीकृति प्रदान की जाएगी। साथ में ऊपरली तथा निचली बडिंगी गांव को एक करोड़ 18 लाख की राशि से निर्मित होने वाली नई पेयजल योजना का भी जल्द लोकार्पण होगा।

इस योजना के तहत 90 प्रतिशत से अधिक कार्य को संपूर्ण कर लिया गया है ।कुलदीप सिंह पठानिया ने सड़क निर्माण को लेकर लोगों से भूमि दान देने का आग्रह भी किया ।विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान स्वेच्छा से भूमि दान करने वाले लोगों को शाल एवं टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया।इससे पहले यहाँ पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।इसके उपरान्त विधानसभा अध्यक्ष ने
लोगों की समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया व शेष समस्याओं को जल्द समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये।

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी तरुण मल्होत्रा, अध्यक्ष भटियात सोशल मीडिया विजय कुमार, एसडीएम पारस अग्रवाल, वन मंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्षपुरी, विद्युत पंकज राठौर, खंड विकास अधिकारी मनीष चौधरी, उप प्रधान ककीरा बलविंदर साही सहित पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधि एवं स्थानीय गण मान्य लोग उपस्थित रहे ।

Exit mobile version