December 27, 2024

विक्रमादित्य सिंह आज भरेंगे नामांकन, करेंगे शक्ति प्रदर्शन

0

मंडी / 09 मई / न्यू सुपर भारत ///

देश की सबसे हॉट सीट बनकर उभरी मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान वह मंडी के सेरी मंच पर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। उनके नॉमिनेशन के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। प्रतिभा सिंह वर्तमान में मंडी से सांसद हैं।

इस बार कांग्रेस ने यह टिकट उनके बेटे एवं PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह को दी है । वहीं बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मंडी से मैदान में उतारा है. इससे पूरे देश की नजरे मंडी सीट पर लगी हुई है। मंडी से दो बार प्रतिभा सिंह और दो बार ही वीरभद्र सिंह भी सांसद रह चुके हैं।ऐसे में आज विक्रमादित्य सिंह के नॉमिनेशन और शक्ति प्रदर्शन पर सबकी नजरे टिकी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *