January 22, 2025

अग्निवीर भर्ती को लेकर बड़ी खबर, जानिए बड़ा अपडेट

0

मंडी / 21 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित की जा रही अग्निवीर भर्ती रैली के दूसरे दिन जिला मंडी ज़िला  के 473 अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट में भाग लिया। दूसरे दिन मंडी जिला की औट, बागाचुनौगी, बालीचौकी, बलद्वाड़ा, बल्ह, बदरोटा, चचयोट, छतरी, डेहर, डलवान और धर्मपुर तहसीलों व उपतहसीलों के अभ्यर्थियों को भाग लेने के लिए बुलाया गया था। पहले दिन कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिला के 255 युवाओं ने भाग लिया था।

भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि रैली के दूसरे दिन लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण  543 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसमें से 473 अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट में  भाग लिया। उन्होंने बताया कि 22 दिसम्बर को  जोगिन्द्रनगर, करसोग, कटौला, कोटली, लड़भड़ोल, मकरेरी और मंडप तहसीलों व उपतहसीलों के अभ्यर्थी  फिजिकल टेस्ट में भाग लेंगे। 23 को निहरी, पधर, पांगणा, रिवालसर, संधोल, सरकाघाट, सुन्दरनगर, थाची, थुनाग, टिहरा और टिक्कन तहसीलों  अभ्यर्थी भाग लेंगे। 24 दिसंबर को मंडी सदर  तहसील के अभ्यर्थी और अग्निवीर क्लर्क, टेक्निकल और टेªडमैन में भर्ती होने वाले अभ्यर्थी भाग लेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *