विधायक चंद्रशेखर ने वीर सैनिकों को दी पुष्पांजलि
सरकाघाट / 16 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर ठाकुर ने आज विजय दिवस की 52वीं वर्षगांठ के अवसर पर विश्राम गृह टिहरा में वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर वेटरन इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष रमेश तपवाल, मंडी जिला के अध्यक्ष सुरेन्द्र जम्वाल, धर्मपुर खंड के अध्यक्ष अशोक चंदेल, पूर्व सैनिक लीग टिहरा के अध्यक्ष कश्मीर सिंह, यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन लीग टिहरा के अध्यक्ष शमशेर पठानिया, वीर नारियां, वैटरन अनिल प्रकाश सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर चंद्रशेखर ठाकुर ने कहा कि देश भर में 16 दिसम्बर को विजय दिवस मनाया जाता है। कहा कि वर्ष 1971 के युद्ध में करीब 3,900 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए थे, जबकि 9,851 घायल हो गए थे। हम आज उन वीर सैनिकों को नमन करते हैं तथा अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों के लिए सीएसडी कैंटीन तथा शहीद स्मारक के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह शहीद स्मारक तथा सीएसडी कैंटीन ग्राम पंचायत ग्रयोह के खौदा में बनाया जाएगा तथा अगले वर्ष विजय दिवस का समारोह वहीं किया जायेगा।उन्होंने खौदा, चमेहरड़ तथा चांदपुर गांव का भी दौरा किया तथा लोगों की समस्याउन्होंने अवाहदेवी मंदिर में पूजा अर्चना भी की।