Site icon NewSuperBharat

उपमुख्यमंत्री ने 15 करोड़ की 3 पेयजल परियोजनाओं का किया शिलान्यास

मंडी / 02 फरवरी / न्यू सुपर भारत

उपमुख्यमंत्री  मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को मंडी जिले के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के नबाही और रखोटा  में जलशक्ति विभाग की 15 करोड़ रुपये  की 3 पेयजल परियोजनाओं के शिलान्यास किए। इससेनबाही और रखोटा समेत पूरे भदरोता क्षेत्र के लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा निर्मित होगी. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को जल्द पूरा कर के जनता को समर्पित किया जाएगा ताकि सभी को शीघ्र लाभ मिले.

रखोटा के  पंचायत घर परिसर में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम से पहले उप-मुख्यमंत्री  ने सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के नबाही में 2 करोड़ 92 लाख रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना नवाही,  बैहल, जुकैण के पुनर्निर्माण तथा जल जीवन मिशन के तहत लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना बलद्वाड़ा भदरोता व  गोपालपुर के लिए 2.00 एम.एल.डी क्षमता के जल संशोधन सयंत्र का शिलान्यास किया ।  उन्होंने रखोटा में जल शक्ति उपमंडल भद्रवाड़ में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत 7 करोड़ 95 लाख रुपये से निर्मित होने वाली विभिन्न पेयजल योजनाओं के स्त्रोत के सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास भी किया।  

Exit mobile version