January 10, 2025

दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए लगेंगे शिविर-निवेदिता नेगी

0

मंडी / 4 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

एडीसी मंडी निवेदिता नेगी ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के माध्यम से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान किए मंडी जिला में दो चरणों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्रथम चरण में दिव्यांगजनों को जिन्हें किसी भी प्रकार के सहायक उपकरण की आवश्यकता है के आकलन हेतु 18 दिसंबर से 23 दिसम्बर तक मंडी, जोगिंद्रनगर, सरकाघाट, करसोग और गोहर में शिविर आयोजित होंगे।  यह जानकारी उन्होंने सोमवार को शिविरों के सफल आयोजन और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 18 दिसंबर को मंडी, 19 को जोगिंद्रनगर, 20 को सरकाघाट, 22 को करसोग तथा 23 दिसम्बर को गोहर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसके लिए दिव्यांगों को केवल यूडीआइडी कार्ड अथवा दिव्यांगता प्रमाण पत्र जोकि 40 प्रतिशत से कम न हो, तहसीलदार या प्रधान ग्राम पंचायत द्वारा जारी वार्षिक आय प्रमाण पत्र जोकि 2,70,000 तक हो, आधार/वोटर कार्ड और 2 पासपोर्ट फोटो साथ लाने होंगे।उन्होंने बताया कि एलिम्को द्वारा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, व्हील चेयर, हियरिंग एड, कैलिपर, छड़ी, सेंस स्टीक्स सहित अन्य उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि वह इस बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक दिव्यांग इन शिविरों से लाभान्वित हो सकें।

उन्होंने बताया कि इन शिविरों में दिव्यांगों को शिविर में पहुंचने की कोई परेशानी न हो इसके लिए संबंधित उपमण्डल अधिकारी की अध्यक्षता प्रस्तावित शिविर के आयोजन स्थल चयन किया जाएगा।
इस अवसर पर पीओ डीआरडीए गोपी चंद पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल, जिला कल्याण अधिकारी समीर, जिला प्रधान विकलांग संस्था मंडी हेमलता पठानिया, डॉ पवनेश, राजेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *