जिला पंचायत विकास समिति की बैठक आयोजित
मंडी / 22 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला पंचायत विकास योजना समिति की बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने की। अगले वित्त वर्ष के लिए जिला परिषद के माध्यम से और विभागों के सहयोग से जिला की विकास योजना बनाई गई है। इस पर विस्तृत चर्चा करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई। एडीसी मंडी निवेदिता नेगी इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रही। उन्होंने विकास योजना के क्रियान्वयन में पूरी मदद का आश्वासन दिया।
जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने उम्मीद जताई की आने वाले समय में इस योजना से ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी। जिला परिषद के सभी सदस्यों ने इस योजना का स्वागत किया है और इसके लिए अपने सुझाव भी दिए। बैठक में जिला परिषद सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश चंदेेल, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा भी मौजूद रहे।