January 1, 2025

तकसीम और म्यूटेशन के मुकदमों का जल्द निपटारा सुनिश्चित करें राजस्व अधिकारी – जिलाधीश

0

मंडी / 22 नवंबर / न्यू सुपर भारत

जिलाधीश अरिंदम चौधरी ने अधिकारियों को राजस्व कार्यों का समयबद्ध निष्पादन तय बनाने के निर्देश दिए हैं।  जिलाधीश कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में बुधवार को आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में श्री चौधरी ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने विशेषकर तकसीम और म्यूटेशन के मुकदमों का जल्द से जल्द निपटारा तय बनाने को कहा, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जिले में राजस्व सेवाओं में व्यापक सुधार तथा लोगों को सेवाओं की समयबद्ध उपलब्धता तय बनाने पर बल दिया।

जिलाधीश ने बैठक में राजस्व अधिकारियों के पिछले 6 महीनों के कार्य की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में बन रहे पटवारखानों से संबधित कार्य का भी मूल्यांकन किया एवं सभी पटवारखानों के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने कहा कि राजस्व अधिकारियों की अगली बैठक एक माह में आयोजित कर सभी कार्यों की प्रगति का फिर से मूल्यांकन किया जाएगा।

जिलाधीश ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों को नए मतदाता पहचान के कार्य को प्रमुखता से तथा समयबद्ध तरीके से करने को कहा।  बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार, जिला राजस्व अधिकारी देवी सिंह, जिले के एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तथा अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *