मंडी / 14 नवंबर / न्यू सुपर भारत
बाल विकास परियोजना अधिकारी, कार्यालय मण्डी-सदर द्वारा मंगलवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आई0टी0आई0 मण्डी में सशक्त महिला योजना के अन्तर्गत खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समाज में लड़कियों/ महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को खत्म करने हेतु लड़कों/ पुरूषों की महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव लाने तथा उनके प्रति सम्मान की भावना जागृत करने का संदेश दिया गया।
शिविर की अध्यक्षता आई0टी0आई0, मण्डी के प्रधानाचार्य आर0एस0 बनियाल ने की।उन्होंनेबाल दिवस पर उपस्थित सभी बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने का तथा एक सभ्य नागरिक बनने का सन्देश दिया तथा उनका बेहतर जीवन व्यापन बारे मार्गदर्शन किया।
शिविर मे शैलजा अवस्थी, संरक्षण अधिकारी, कार्यालय जिला बाल संरक्षण ईकाई, मण्डी ने बच्चों के अधिकारों तथा पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। बृजलाल पर्यवेक्षक, कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी, सदर ने उपस्थित आई0टी0आई0 प्रशिक्षुओं को घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
सुमित चन्देल, खण्ड समन्वयक, पोषण अभियान, कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी, सदर ने बाल दिवस पर उपस्थित सभी बच्चों को भविष्य में बेहतर कार्य करने व समाज में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति बनने हेतु मार्गदर्शन किया। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा संचालित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं इत्यादि पर जानकारी प्रदान की।
नरेश कुमार, कनिष्ठ सहायक, कार्यालय बाल विकास परियोजना, सदर ने उक्त जागरूकता शिविर को सफल बनाने हेतु आई0टी0आई0 प्रधानाचार्य आर0एस0 बनियाल तथा उनके कर्मचारीयों का धन्यवाद किया।