मंडी / 9 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
विद्युत उपमंडल न. 2 मंडी के सहायक अभियंता ई. सुनील शर्मा ने बताया कि 10 नवम्बर को उच्चतम विद्युत आवेग की तारों की आवश्यक मरम्मत के चलते गुटकर, रानीबाई, रोपा, ब्राधिवीर, मलोरी, कहन्वाल, बहना, मझवाड़, दूदर, चांबी, निहालग सायरी, कोटमोरस, रखून, पूखर, व आसपास के क्षेत्रों में 10 नवम्बर को सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।