Site icon NewSuperBharat

मंडी में 4 नवंबर को 22 स्कूलों में होगी जेएनवी प्रवेश परीक्षा, डीसी ने परीक्षा केंद्रों वाले स्कूलों में घोषित की छुट्टी

मंडी / 3 नवंबर / न्यू सुपर भारत

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छठी कक्षा में दाखिले के लिए 4 नवंबर को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए मंडी जिले में 22 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला दंडाधिकारी अरिंदम चौधरी ने प्रवेश परीक्षा के सुचारू एवं प्रभावी संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों वाले स्कूलों में 4 नवंबर शनिवार की छुट्टी घोषित की है। उन्होंने इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। बता दें, जेएनवी में छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के 4449 बच्चे परीक्षा देंगे। परीक्षा प्रातः 10 से दोपहर बाद 1.30 तक होगी।

इन स्कूलों में रहेगा अवकाश
जेएनवी प्रवेश परीक्षा के लिए मंडी जिले में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा, लडभड़ोल, द्रंग, चोलथरा, धर्मपुर, बलद्वाड़ा, कोटली, गोहर, जंजैहली, बगस्याड़, करसोग, निहरी, महादेव तथा चुराग और वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला जोगिंदरनगर, सरकाघाट, सुंदरनगर, मंडी व भंगरोटू तथा वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला सुंदरनगर, मंडी तथा भंगरोटू में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के चलते इन स्कूलों में 4 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है।

Exit mobile version