December 28, 2024

सराज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहीं प्रतिभा सिंह

0

मंडी / 26 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद व प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बरसात में आई बाढ़ से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शारटी के क्षतिग्रस्त भवन के पुनर्निर्माण, स्कूल मैदान से मलबा हटाने, टॉयलेट बनाने और चारदीवारी बनाने के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की। सांसद गुरुवार को सराज विधान क्षेत्र के बाढ़ से प्रभावित शारटी, कुकलाह और खोलानाल के प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंची थीं। उन्होंने प्रभावितों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि पुनर्निर्माण कार्यों के लिए आगे भी जितने धन की आवश्यकता होगी, वह मुहैया करवाया जाएगा।
 सांसद ने माध्यमिक पाठशाला कुकलाह का दौरा किया और स्कूल के पुनर्निर्माण के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की। बता दें, बाढ़ में कुकलाह स्कूल पूरी तरह बह गया था।

उन्होंने कहा कि इस बरसात में सड़कों, मकानों, स्कूल भवनों, पर्यटन को भारी नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर प्रभावित को राहत प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। उन्हें हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने प्रभावितों को 4500 करोड़ का राहत पैकेज जारी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
सांसद प्रतिभा सिंह ने बताया कि उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद होने के नाते प्रदेश के सभी भाजपा सांसदों को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से मिलकर इस बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की थी, ताकि बाढ़ से निपटने के लिए प्रदेश को विशेष आर्थिक मदद मिल सके।

लेकिन भाजपा का कोई भी सांसद उनके आग्रह पर प्रधानमंत्री से नहीं मिला। इसके बावजूद वह स्वयं प्रधानमंत्री से मिलीं लेकिन पीएम ने प्रदेश को कोई विशेष मदद नहीं की।इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव चेत राम ठाकुर, अमित पाल सिंह, मंडल के अध्यक्ष टेक चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य पार्टी कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *