Site icon NewSuperBharat

परियोजना प्रबंधक ने कुहल योजना सियाह व सिंचाई योजना गवार मसवारी का किया निरीक्षण

मंडी / 25 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला परियोजना प्रबंधक हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना जायका डॉ. बलबीर सिंह ठाकुर की अगुवाई में आज खंड परियोजना मंडी की कुहल योजना सियाह का निरीक्षण किया । टीम ने कुहल की गुणवत्ता एवं किए गए कार्य को जांचा । उन्होंने मौके पर पाई गई कमियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। 

डॉ0 बलबीर ठाकुर ने बताया सियाह कुहल के तहत 25.39 हेक्टेयर रकबा सिंचित होगा जिस पर 52 लाख 98 हजार रुपये की लागत आएगी।उन्होंने इस अवसर पर किसान विकास संगठन के प्रधान व अन्य के साथ चर्चा की । 

इसके उपरांत टीम ने 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जा रही सिंचाई योजना गवार मसवारी का भी औचक निरीक्षण किया तथा कई  स्थानों पर पाईपों की गहराई को कम पाया गया तथा पाईपों को कम से कम एक मीटर गहरी दबाने के निर्देश दिए । उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि वह डीपीआर के अनुसार कार्य करें। उन्होंने बताया कि जिन ठेकेदारों का कार्य गुणवत्तायुक्त नहीं पाया जायेगा उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।  उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर निर्माण कार्य का स्वयं निरीक्षण करते रहें। 

Exit mobile version