December 28, 2024

कन्या और बाल स्कूल मंडी में की गई मॉक ड्रिल

0

मंडी / 13 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

आपदा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या और बाल मंडी में भूकंप  और आगजनी पर आधारित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।इस मौके पर एसडीएम ओम कांत ठाकुर ने कहा कि मानसून के दौरान मंडी जिला में बाढ़, भूस्खलन आदि आपदाओं का खतरा बना रहता है और बेहतर आपदा प्रबंधन से इन आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि  मॉक ड्रिल में स्कूली बच्चों को आग से बचने के साथ बाढ़ और भू-स्खलन में किस तरह लोगों को रेस्क्यू करना चाहिए आदि के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल का आयोजन आपदा जोखिम न्यूनीकरण अंतर्राष्ट्रीय दिवस समर्थ-2023 अभियान के अन्तर्गत किया गया।

इसका उद्देश्य आपदा के दौरान उत्पन्न होने वाली आपातकालीन स्थितियों में प्रभावित लोगों के जीवन को बचाने व स्थितियों को सामान्य बनाने के संबंध में उठाएं जाने वाले प्रभावी प्रशासनिक कदमों को भी जांचना है। उन्होंने कहा कि हम बेहतर तैयारियों से ही आपदा के नुकसान को कम कर सकते हैं।मॉक ड्रिल में एसडीआरएफ की टीम द्वारा छात्राओं को भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से कैसे बचा जाए और प्रभावित लोगों का कैसे रेस्क्यू किया जाए के बारे में बताया गया। बाल स्कूल में आगजनी की स्थिति पर मॉक ड्रिल की गई।  इसमें अग्निशमन विभाग की टीम ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के फायर एक्सटिंग्विशर व इनसे आग पर नियंत्रण पाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।मॉक ड्रिल में होम गार्ड, एसडीआरएफ व जिला के आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *