February 7, 2025

सुरक्षित भवन निर्माण प्रथाओं पर प्रशिक्षण के लिए लगी कार्यशाला

0

मंडी / 13 अक्तूर / न्यू सुपर भारत

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी द्वारा आज आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से समर्थ अभियान के अंतर्गत सुरक्षित निर्माण प्रथाओं पर प्रशिक्षण तथा क्षमता निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता नगर निगम आयुक्त एचएस राणा ने की। राणा ने कहा कि मंडी जिला में इस बार बरसात ने भारी नुकसान किया है। भविष्य में ऐसी आपदा फिर न हो इसके लिए सही और सुरक्षित भवन निर्माण होना जरूरी है। उन्होंने कहा हम सभी को यह समझने की जरूरत है कि आपदा से बचाव के लिए  भवन का भूकंपरोधी होना भी बहुत जरूरी है। साथ ही भूस्खलन से बचने के लिए उन्होंने सरकार तथा भू विभाग द्वारा दर्शाये मानकों का पालन करने का भी सुझाव दिया।

 इस अवसर पर सुरक्षित भवन निर्माण को लेकर आइआइटी मंडी के विशेषज्ञों ने बहुमूल्य सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि आपदा से बचाव के लिए पारम्परिक निर्माण प्रथाओं की सीख लेकर उनके अनुसार भवन निर्माण करके भी नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में भूकंपरोधी भवन निर्माण में  उपयोग होने वाली तकनीक से भी अवगत करवाया। उन्होंने बताया की देश के विभिन्न हिस्सों में मिट्ठी की मजबूती अलग होती और उसी को ध्यान में रखते हुए भवन निर्माण होना चाहिए। उन्होंने कहा ही हिमाचल प्राचीन काल में अलग अलग जिलों में से बने मजबूत  इमारतों की  निर्माण तकनीक  अलग हैं  जो केवल मिट्टी, लकड़ी और लोहा से बनी इमारतें हैं।  

उन्होंने नवनिर्मित भवनों को और अधिक मजबूत बनाने के तरीके भी बताए।कार्यशाला में आईआईटी के प्रोफेसर डॉ थेन्सवेमोंग और डॉ प्रसन्ना ने सुरक्षित भवन निर्माण के तरीके बताए।कार्यशाला में  लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और विद्युत बोर्ड के अभियंता, बागवानी, शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *