Site icon NewSuperBharat

सांसद ने पंडोह में कैंची मोड़ के काम का किया निरीक्षण

मंडी / 13 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

सांसद प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को पंडोह में कैंची मोड़ के काम का किया निरीक्षण किया। उन्होंने बंजार दौरे के लिए जाते समय पंडोह में रूक कर सड़क सुधार कार्य का जायजा लिया तथा एनएचएआई के अधिकारियों तथा संबंधित निर्माण एजेंसी के पदाधिकारियों को कैंची मोड़ के सुधार कार्य को तेज गति से करने के निर्देश दिए।

प्रतिभा सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का आयोजन समीप है। ऐसे में देश दुनिया से कुल्लू आने वाले लोगों की तादाद बढ़ेगी। वाहनों की अधिक आमद से ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने इसके लिए कैंची मोड़ सड़क को तेजी से ठीक किया जाना आवश्यक है। इससे दोतरफा यातायात व्यवस्था बहाल हो सकेगी तथा जाम की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसे ध्यान में रखते हुए कार्य में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को कहा।

Exit mobile version