Site icon NewSuperBharat

 संवाद युवा मंडल के कलाकारों ने आपदा प्रबंधन की दी जानकारी

मंडी / 12 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

ग्राम पंचायत रिवालसर में संवाद युवा  मंडल के कलाकारों ने जिला प्रशासन एवं लोक संपर्क विभाग के सौजन्य से आपदा जोखिम कटौती विषय पर फोक मीडिया शो का आयोजन किया। कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों ने कलाकारों ने जनता को आपदा प्रबंधन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई

कलाकारों लघु नाटक के माध्यम से बताया कि हाल में जिला में मानसून के मौसम में भारी वर्षा के कारण जानो-माल का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों के घरों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसी स्थिति को कम करने के लिए घरों का निर्माण सुरक्षित जगह पर गुणात्मक सामग्री द्वारा किया जाना बेहद आवश्यक है ताकि आपदा के समय होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। कलाकारों ने बताया कि अचानक आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न होने के दौरान धैर्य रखना आवश्यक है। आपदा जैसे हालातों में जागरूक व्यक्ति किसी भी प्रकार के नुकसान को कम करने में सहायक सिद्ध होता है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधान सुलोचना देवी उप प्रधान कमल प्रकाश तथा अन्य पंचायत प्रमुख मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Exit mobile version