Site icon NewSuperBharat

आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए जिला अंतर एजेंसी समूह की बैठक आयोजित

मंडी / 7 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

आपदा जोखिम न्यूनीकरण के तहत 1 से  15 अक्तूबर तक चलाए जा रहे समर्थ-2023 अभियान के अंतर्गत जिला अंतर एजेंसी (डीआइए)समूह की बैठक आज यहां एडीएम मंडी डॉ मदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति, सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट, एसोसिएशन ऑफ सोशल रिसर्च एंड एक्शन, सोसाइटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डेवलपमेंट एनजीओ के सचिवों सहित भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी और नेहरू युवा संगठन के समन्वयक उपस्थित रहे।

एडीएम ने बताया कि आपदा के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने और क्षमता निर्माण के लिए  लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है। उन्होंने भविष्य में आपदा से निपटने के लिए जिला अंतर एजेंसी समूह को प्रभावी तंत्र विकसित करने का आग्रह किया।  इस अवसर पर जितेन्द्र वर्मा को समूह का समन्वयक चुना गया। बैठक में जिला राजस्व अधिकारी हरीश शर्मा डीडीएम की समन्वयक प्रीति नेगी, जिला, नेहरू युवा केन्द्र की समन्वयक भारती मोंगरा, एनजीओ सचिव गजेन्द्र, जितेन्द्र वर्मा, जितेन्द्र वालिया, रेड क्रॉस से अमरजीत सिंह उपस्थित रहे।

Exit mobile version