7 अक्तूबर को रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद
मंडी / 05 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
7 अक्तूबर को 33 केवी बिजनी कटौला उच्च ताप विद्युत लाइन में जरूरी रखरखाव का कार्य किया जाएगा । इस कार्य के दृष्टिगत विद्युत उपमंडल कटौला तथा मंडी उपमंडल नम्बर-दो के तहत आने वाले क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी । कटौला उपमंडल के तहत कमांद, कटिंडी, नवलाय,सालगी, नांदली,कटौला, बथेरी, आरंग, बागी, पराशर, रहुनज तथा मंडी उपमंडल-2 के तहत आने वाले क्षेत्र सौली खड्ड, विन्द्रावणी, नेला, चडयाणा, शिल्ला कीपर, मझवाड, दुदर, सायरी, चडयारा, गुटकर, बैहना, कैहनवाल, टिल्ली, तल्याहड, देवधार, कठलग, रंधाड़ा, गजनोहा पतरौण, रत्ती पुल, अलाथु, सिरम, तांदी तथा आस-पास के क्षेत्र में 7 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी । यह जानकारी संबंधित उपमंडल के सहायक अभियंता ने दी है । उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ।