Site icon NewSuperBharat

वोटर जागरूकता के लिए गांव-गांव किया गया स्वच्छता श्रमदान

मंडी / 16 मई / न्यू सुपर भारत ///

मतदाता जागरूकता के लिए बुधवार को मंडी सदर की सभी 54 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। खण्ड विकास अधिकारी सदर मंडी श्याम सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव में वोटर जागरूकता से शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए सदर विकास खण्ड की 54 ग्राम पंचायतों के गांव गांव में स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया।  अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पंचायतों के महिला मण्डलों, युवक मण्डलों, स्वयं सहायता समूहों और बार्ड सदस्यों ने मिलकर सार्वजनिक स्थलों, पेयजल स्त्रोतों और रास्तों की साफ-सफाई की गई। श्रमदान में  पंचायत सचिव भी शामिल रहे। 

Exit mobile version