मंडी / 25 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एसडीएम बल्ह विशाल शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के सभागार में आगामी लोकसभा चुनावों के सुचारू रूप से संचालन हेतु नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 26 अप्रैल को होने वाली मतदान कर्मियों की रिहर्सल के दौरान उचित व्यवस्थाओं के आयोजन को लेकर नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारी ने भाग लिया।
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को उनके कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान आवश्यक व्यवस्था के आयोजन हेतु आबंटित कार्यों को जिम्मेदारी पूर्ण, कर्मठता व ईमानदारी से निभाने और भारत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान अधिकारी/कर्मचारियों को चुनाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत भी दी।इस अवसर पर तहसीलदार बल्ह बिपिन शर्मा, इलेक्शन कानूनगो पूनम वर्मा व नोडल अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।