जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 4 को
मंडी / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक सांसद प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में 4 अक्तूबर को डीआरडीए सभागार मंडी में होगी। समिति के सदस्य सचिव एवं जिलाधीश मंडी अरिंदम चौधरी ने सभी विभागीय अधिकारियों को 4 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे बैठक के लिए सभागार में उपस्थित रहने को कहा है।
सांसद बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया सहित विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगी।