मंडी में कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे विक्रमादित्य…
मंडी / 14 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की दो सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने विधायक और राज्य सरकार के मंत्री विक्रमादित्य को मंडी लोकसभा सीट से और विनोद सुल्तानपुरी को शिमला लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. कंगना को चुनौती के देने के लिए कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतारा है.मंडी लोकसभा सीट पर इस बार क्वीन और किंग के बीच लड़ाई है. क्वीन फिल्म से मशहूर हुईं कंगना रनौत बीजेपी के टिकट पर हुंकार भर रही हैं तो राजा परिवार के वंशज विक्रमादित्य सिंह उन्हें चुनौती दे रहे हैं.
वैसे यह सीट राजा परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है. यहां से खुद प्रतिभा सिंह तीन बार सांसद रह चुकी हैं. वीरभद्र सिंह 2009 में सांसद बने. अब उनका बेटा विक्रमादित्य मैदान में हैं. मंडी लोकसभा सीट में 17 विधानसभा सीट आती हैं. इनमें 4 पर कांग्रेस है तो बाकी 13 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. मंडी सीट पर सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा.