मंडी / 09 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
मतदाता जागरूकता के लिए चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के सीएपीओ अशोक कुमार ठाकुर तथा अधीक्षक पंकज ठाकुर योग क्रियाएं करवाई। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर ने आईटीआई के छात्र छात्राओं के साथ योग किया। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी है वैसे ही स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है। मतदान करने से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। नशे से दूर रह कर योग से जुड़ने आह्वान करते हुए उन्होंने युवाओं से लोकतंत्र के पर्व मे अपनी सहभागीता सुनिशित करने का भी आगृह किया।
इस अवसर पर नोडल आॅफिसर स्वीप 33 विधानसभा क्षेत्र मंडी श्री सुभाष चंद ने सभी को मतदान हेतू प्रेरित किया व मतदाता जागरुकता के चलाये जा रहे अभियानों के बारे मे अवगत करवाया व सभी युवाओ को उसमे बढ़ चढ कर हिसा लेने को कहा । योग का का प्रसारण एसडीएम सदर मंडी के फेसबुक पेज पर प्रसारित किया गया वहीं सदर मंडी विधानसभा का व्हाटसअप चैनल पर भी योग कार्यशाला उपलब्ध है।