November 6, 2024

शिवरात्रि मेले में निराश्रित और विशेष बच्चों संग झूला झूले डीसी मंडी

0

मंडी / 7 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

बालिका देखभाल संस्थान तथा विशेष बाल देखभाल केंद्र  सुंदरनगर के निराश्रित और विशेष बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा मंडी के पड्डल मैदान में चल रहे शिवरात्रि मेले का भ्रमण करवाया गया। बच्चों ने उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन, अतिरिक्त उपायुक्त मंडी रोहित राठौर तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के साथ मेला घुमा और  खूब मनोरंजन किया।  मेले में बच्चों ने झूले तथा अन्य खेल गतिविधियों में भाग लिया।

इस दौरान उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन भी बच्चो के साथ कई प्रकार की खेल गतिविधियों में शामिल हुए तथा बच्चों से वार्तालाप करते नजर आए। बच्चों ने उपायुक्त तथा अन्य अधिकारियों के साथ झूला झूल कर खूब मस्ती की। प्रशासन द्वारा बच्चो के खाने पीने के सभी प्रबंध किए थे। मेले में सभी बच्चे बहुत खुश नजर आए। 

 जिला बाल संरक्षण अधिकारी एन. आर. ठाकुर ने कहा की इन अधिकारियों ने क्वालिटी टाइम  ऐसे बेसहारा और हालातों के मारे बच्चों के साथ बिताया जिनके साथ समाज के कई बड़े लोग खड़ा होने से भी हिचकिचाते  है। ठाकुर ने कहा की इन अधिकारियों ने बच्चों के साथ लगभग 3 घंटे बिताए जो बच्चों के लिए कई यादें, अनुभव व अविस्मरणीय पल छोड़ गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *