Site icon NewSuperBharat

मेरा नाम है न अभियान के अन्तर्गत शिक्षण संस्थानों में बनाए जाएंगे कैंपस एंबेसडर

मंडी / 28 मार्च / न्यू सुपर भारत ///

सदर मंडी विधानसभा में लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को हासिल करने के लिए चल रहे विशेष अभियान मेरा नाम है न के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों में संस्थान स्तर पर कैंपस एंबेसडर नियुक्त किए जांएगे। जो मतदाता जागरूकता के लिए विशेष कार्य करंेगे। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि डाइट मंडी में अजय कुमार और नैंसी को कैंपस एंबेसडर बनाया गया है।

अभियान के अंतर्गत मंडी विधानसभा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन और नारा लेखन का आयोजन किया जा रहा हैं। वीरवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट मंडी में नारा लेखन और पोस्टर मेंिकंग गतिविधियों आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में संस्थान के प्रशिक्षुओं ने भाग लेकर भविष्य में जव भी चुनाव होंगे मतदान करने का प्रण लिया।
उन्होंने बताया इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को उनका नाम मतदाता सूची में होने की पुष्टि करवा कर उनके हस्ताक्षर करवाए जाएंगे। अगर किसी 18 वर्ष के युवा का नाम सूची में नहीं है तो उसको रजिस्टर करवाया जाएगा।

अगर किसी के नाम में त्रुटि है तो उसे भी ठीक किया जाएगा ताकि वह लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा ले सके।नोडल अधिकारी स्वीप 33 मंडी विधानसभा सुभाष चंद और सूरज मणि ने बताया कि मेरा ना है न अभियान के अंतर्गत सभी पाठशालाओं में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।  वीरवार को डाइट में कार्यक्रम आयोजित किया गया और विद्यार्थियों को वोट के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

Exit mobile version