Site icon NewSuperBharat

मीना बेदी ने संभाला डीपीआरओ मंडी का कार्यभार

मंडी / 22 मार्च / न्यू सुपर भारत

मीना बेदी ने जिला लोक सम्पर्क अधिकारी मंडी का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह इसी पद पर जिला ऊना में अपनी सेवाएं दे रही थीं। मूलरूप से हमीरपुर की रहने वाली मीना बेदी इससे पहले ऊना के अलावा निदेशालय सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग शिमला में सूचना अधिकारी के पद पर और हमीरपुर में जिला लोक सम्पर्क अधिकारी के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं। ऊना में उन्होंने डेढ वर्ष तक कार्य किया है।

अभी हाल ही में उनका ऊना से मंडी स्थानांतरण हुआ है। मंडी में कार्यरत जिला लोक सम्पर्क अधिकारी सचिन संगर का जिला ऊना में स्थानांतरण हुआ है। मीना बेदी ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में वर्ष 1987 से हमीरपुर में अपनी सेवाएं देना आरंभ की थीं। वह विभाग में विभिन्न पदों पर निदेशालय शिमला, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय शिमला, बिलासपुर, और ऊना में कार्य कर चुकी हैं। मीना बेदी ने इस अवसर पर कहा कि वह मीडिया के साथ बेहतर तालमेल के साथ कार्य करंेगी। उनका प्रयास रहेगा कि मीडिया को समय पर सभी सूचनाएं उपलब्ध हांे।

Exit mobile version